Friday, November 2, 2018

बानगी














 
मैं देख रहा था उन्हें
रिश्तों की कतरन करते हुए निर्ममता से
बेपरवाह होकर, न चेहरे पर कोई शिकन
न उमड़ते प्रसन्नता के भाव और
न आँखों से टपकती नमीं...

उन्हें लगता था कि
न कोई उन्हें देखता है और अगर
देखें भी तो उन्हें क्या?
बेफ़िक्र था वो और हाथ खूब
चल रहे थे बेहरमी की कैंची पर

सोचता हूँ कि इंसान कितना बदल रहा है
डिजिटल इण्डिया के साथ और विकास के नाम
हर कोई काली सडकों पर भागता हुआ
नज़र आता है जैसे वो काली नागिन पे
सवार होकर दिलों-दिमाग में भरा हुआ
ज़हर उगल रहा है....

इंसानियत और संवेदना इतिहास बन गया है
गाँव, खेत-खलिहान और मंदिर के चौराहे पे
नहीं होते भजन-संध्या आरती और बुजुर्गों के
अनुभवों की वो बातें.. पोखर के किनारे फैले
बरगद के पेड़ों के झूले के साथ बहती ठंडी हवा

कैसे जी पाऊंगा मैं और कैसे ताल बैठेगा
मेरे जीवन का इस नई पीढी के साथ और
बदलती देश की सूरत को देखकर
सिकुड़ जाता है मेरा मन...

कोसता रहता हूँ खुद को इंसान के रूप में
जन्म क्यूं लिया मैंने... अच्छा होता अगर
मैं गौ बनकर जन्म लेता और किसी नेता के
जश्न में मेरे गौमांस से मेजबानी होती
और सारे देश में विकास के नाम चर्चाएँ
ज़ोर पकड़ती समाचार चैनलों के लिए
मसाला परोसती जैसे कोई बानगी
*
|| पंकज त्रिवेदी ||


5 comments:

  1. वाहहह... गज़ब का लेखन है सर।
    बेहद हृदयस्पर्शी, मर्मस्पर्शी।
    सादर आभार सर

    ReplyDelete
  2. जी नमस्ते,
    आपकी लिखी रचना शुक्रवार ९ नवंबर २०१८ के लिए साझा की गयी है
    पांच लिंकों का आनंद पर...
    आप भी सादर आमंत्रित हैं...धन्यवाद।

    ReplyDelete
    Replies
    1. श्वेता जी,
      आपका ही सुझाव था कि ब्लॉग होना चाहिए|आप न कहती तो यह नहीं हो पाता| ब्लॉग बनाने में रेणु जी का बड़ा सहयोग रहा है|
      आप दोनों का आभारी हूँ|

      Delete
  3. यथार्थ सटीक!
    आशंका और भय बदलते परिवेश का। सामायिक चिंतन देती रचना ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. कुसुम कोठारी जी, आपने रचना को परखकर मुझे उपकृत किया है| धन्यवाद

      Delete