Wednesday, January 30, 2019

हम भी मन ही मन

 























सपना ही सही
तुम चुपके से आती हो

देखती हो मुझे कविता लिखते
बिना शोर किए, खुशी से क्यूंकि
तुम हमेशा चाहती हो कि
मैं निरंतर लिखता रहूँ

तुम्हारा मौन भी मेरे लिए
बहुत बड़ा संबल है

कईं बार हम ऐसे जी लेते हैं
अपनी ज़िंदगी जिसमें सिर्फ
एक दूसरे की खुशी में ही
अपनी खुशी मान लेते हैं

और जब एक दूसरे की आँखों में
देख लेते हैं तो खुशी से नमीं
छलकती है और हृदय खुशी से
झूमता है और हम भी मन ही मन !
*
पंकज त्रिवेदी
30 जनवरी 2019

3 comments:

  1. जी नमस्ते,
    आपकी लिखी रचना शुक्रवार १ फरवरी २०१९ के लिए साझा की गयी है
    पांच लिंकों का आनंद पर...
    आप भी सादर आमंत्रित हैं...धन्यवाद।

    ReplyDelete
  2. अद्भुत ..सत्य परक

    ReplyDelete

गज़लाष्टमी - सॉलिड महेता (गुजराती ग़ज़ल संग्रह)

https://www.amazon.in/GAZALASHTAMI-SOLID-MEHTA/dp/8194038685/ref=sr_1_8?keywords=vishwagatha&qid=1579500905&sr=8-8 ...