Wednesday, December 5, 2018

दिल ने ही बाज़ी मार दी









कितना कुछ उलेच दिया
उस शख्स के पास आज मैंने
मगर जरूरी इतना था कि
कही से कोई स्वार्थ या
पूर्वाग्रह में दबे उस सत्य को
उजागर करना था और कर दिया
क्योंकि ज़िम्मेदारी के समय कोई
अपना नहीं होता, न कोई गैर होता है
सच और सच्चाई ही होती है जो
आपके दिल की आवाज़ होती है
क्योंकि दिल मन के वश नहीं होता
और मन कितना भी चंचल हो
वो दिल को जीत नहीं सकता
आज आखिर दिल ने ही बाज़ी मार दी
*
- पंकज त्रिवेदी

1 comment:

  1. भावपूर्ण चिंतन आदरणीय पंकज जी |

    ReplyDelete

गज़लाष्टमी - सॉलिड महेता (गुजराती ग़ज़ल संग्रह)

https://www.amazon.in/GAZALASHTAMI-SOLID-MEHTA/dp/8194038685/ref=sr_1_8?keywords=vishwagatha&qid=1579500905&sr=8-8 ...