Saturday, June 22, 2019

तुम्हारा वॉक पे जाना






















उमस भरी शाम 
तुम्हारा वॉक पे जाना 
मेरे विचारों में खो जाना 
बातें करने को मन उतावला 
और मेरी व्यस्तता से 
निराशा को लिए तुम्हारा मौन !

शहर की चकाचौंध रौशनी से
एतिहासिक इमारतों का लुत्फ़
अपने मोबाइल कैमरे में कैद करना
तुम्हारा बस चलता तो मुझे भी !

दिनभर की व्यस्तता तुम्हारे
अनुशासन से चलती है, जैसे
तुम्हारे इशारे से बहुत कुछ !
अपने जज़्बात को भी तुमने
कईबार अनुशासन के दायरे में
कैद कर लिया है अकारण !

मैं जानता हूँ तुम पहले ऐसी न थीं
न आज भी हो... मगर इतना कहूं
यह अनुशासन उन अभावों से
जन्म लेकर आएं है तुम्हारी गोद में
जैसे प्रारंभिक स्कूल के बच्चे !
*
पंकज त्रिवेदी
20 June 2018

No comments:

Post a Comment

गज़लाष्टमी - सॉलिड महेता (गुजराती ग़ज़ल संग्रह)

https://www.amazon.in/GAZALASHTAMI-SOLID-MEHTA/dp/8194038685/ref=sr_1_8?keywords=vishwagatha&qid=1579500905&sr=8-8 ...