Friday, November 16, 2018


पल छूटता चलता है
मगर मन नहीं
पल में मिला देता है
पल में बिछड़ जाता है


ये कैसा पल है जो
लौट-लौटकर आता है
जिस पल से छूटना चाहते हैं
वहीं पे लाकर खड़ा कर देता है


पल विलीन तो होता है मगर
उसी पल एक और नया पल
जीवित हो जाता है और वोही
हमें यहाँ से वहाँ ले जाता है


ये पल भी बहुत कमाल होते हैं
जिसका इंतज़ार हों
वो रहे न भी रहें या साथ छोड़ दें
किन्तु पल के बिना कुछ नहीं


यही पल ही तो है
जो मानुष से क्या क्या बना देता है
विचारों से या साथ से
कोई पल अपना बना लें और
कोई आकर भी हमें छोड़ दें


पल का होना तो एक बहाना है मेरा-तुम्हारा
गुजरता पल नियति का खेल है सारा
हर पल का नया रोमांच भी है और गम भी
बेशुमार मिलता है जो भी मिलता है
बस उसी एक पल में !

*
पंकज त्रिवेदी
16 नवंबर 2018

2 comments:



  1. बहुत कमाल लिखा आपने आदरणीय पंकज जी |आपका दर्शन एक नई अनुभूति करवाता है | सार्थक रचना के लिए हर्दिक बधाई और ब्लॉग के लिए हर्दिक शुभकामनायें | आशा है जल्द ही आपके मौलिक दर्शन की वजह से ब्लॉग लोकप्रिय ब्लॉग की सूची में शामिल होगा और नये लोग जुड़ेंगे |

    ReplyDelete
  2. श्वेता जी का आग्रह और आपकी मेहनत से यह ब्लॉग बन पाया है| आप दोनों का आभारी हूँ|

    किसी भी साहित्यकार को अपने लेखन के बारे में सकारात्मक प्रतिक्रिया मिले तो खुशी होगी ही| मैं भी उनमें से अलग नहीं हूँ| धन्यवाद|

    ReplyDelete

गज़लाष्टमी - सॉलिड महेता (गुजराती ग़ज़ल संग्रह)

https://www.amazon.in/GAZALASHTAMI-SOLID-MEHTA/dp/8194038685/ref=sr_1_8?keywords=vishwagatha&qid=1579500905&sr=8-8 ...